फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर- 8 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन और उनकी टीम ने करीब 10 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये के चेक बाउंस के मुकदमे में आरोपी पीओ को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में 12वीं पास शातिर ने बैंक को लगाई एक करोड़ की चपत, पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 8 को दबोचा
फरीदाबाद में 10 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि, आरोपी 10 से अधिक लोगों के साथ इस प्रकार की पैसों की धोखाधड़ी की वारदातको अंजाम दे चुका है. आरोपी ने कई लोगों के साथ करीब 10 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी जिससे पैसे लेता है, उन्हें उससे ज्यादा रकम का चेक दे देता है और जब वह व्यक्ति बैंक में चेक लगता है तो आरोपी के खाते में पैसे नहीं मिलने पर चेक बाउंस हो जाता है. वह व्यक्ति जब आरोपी से पैसे वापस मांगता है तो वह पैसे वापस नहीं करता और पैसे देने से इनकार कर देता है. इसी तरह के मामले में आरोपी कई बार जेल की सजा भी कट चुका है.
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नीरज है, जो फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत कोर्ट में केस चल रहा था, जिसमें आरोपी ने एक जानकर के साथ करीब 1.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी. मई 2023 में अदालत के आदेशानुसार फरीदाबाद सेक्टर- 8 थाने में आरोपी के खिलाफ पीओ का मुकदमा दर्ज किया गया था. एनआईटी थाने की टीम ने आरोपी को एनआई एक्ट के एक अन्य मुकदमे में गिरफ्तार किया. इसके बाद सेक्टर- 8 पुलिस ने आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर अपने मुकदमे में पूछताछ की. फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.- सूबे सिंह, पुलिस प्रवक्ता
ये भी पढ़ें:सोनम कपूर के ससुर हुए करोड़ों की ठगी के शिकार, 10 आरोपी गिरफ्तार