फरीदाबाद: चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने अवैध हथियार सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी की 5 वारदातों का खुलासा किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान असिफ अली, सुनील और अजय उर्फ भाटी के रूप में हुई है. आरोपी करीब 3 महीने पहले आए ही अन्य मामले में जमानत पर जेल से बाहर आए थे. इससे पहले वाहन और घरों में चोरी समेत अवैध हथियार पोक्सो ऐक्स सहित 8 मुकदमों में जेल जा चुके हैं.
पुलिस के मुताबिक जमानत पर आने के बाद आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे डाला. उनके पास से सोने की 3 अंगूठी, 1 चेन, 1 लॉकेट, 2 जोड़ी कान की बाली, नाक की लौंग, 1 मंगलसूत्र लॉकेट सहित, 1 जोड़ी कान की झुमकी, चांदी की 10 जोड़ी पायल, 9 जोड़ी बिछिया तथा चोरी की बाईक बरामद और एक मोबाइल फोन बरामद किया है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी आसिफ अली पर्वतीय कॉलोनी का, सुनील सुरुरपुर का और आरोपी अजय उर्फ भाटी यादव कॉलोनी का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच टीम एएसआई सुरेश, मुख्य सिपाही अमित, जवाहर, सिपाही संदीप, अमित और अंकित ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्याली चौक से उन्हें काबू किया. आरोपियों से 2 देसी कट्टा, 2 जिन्दा राउंड कारतूस और एक बटनदार चाकू बरामद किया गया है. जिसमें आरोपी सुनील और आसिफ से 1-1 देसी कट्टा और जिंदा राउंड कारतूस तथा आरोपी अजय उर्फ भाटी से बटनदार चाकू मिला है. आरोपियों के खिलाफ थाना सारन में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है.