फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच की टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस को 50 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद हुए है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बिजेंद्र के रूप में हुई है जो इंद्रा कॉम्प्लेक्स का रहने वाला है. आरोपी इससे पहले प्राइवेट कंपनियों में ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई का काम किया करता था.
क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी की एक शख्स के काफी मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर है और वो उसे ब्लैक में बेच रहा है. ये सूचना मिलते ही एक टीम गठित की गई और ड्रग कंट्रोल इंस्पेक्टर संदीप गह्लान के साथ मिलकर आरोपी को पकड़ लिया गया.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद के गोदाम में छुपाकर रखे थे ऑक्सीजन से भरे 40 सिलेंडर, पुलिस ने ऐसे पकड़े
इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया की आरोपी के पास एक टाटा 407 ट्रक था जिसमें 42 ऑक्सीजन सिलेंडर थे और बाकी 8 ऑक्सीजन सिलेंडर आरोपी के घर से बरामद हुए है. वहीं जब आरोपी से सिलेंडर सप्लाई करने का लाइसेंस मांगा गया तो वो कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका जिसके बात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें:गैंग बनाकर उत्तराखंड से हरियाणा में कर रहे थे रेमडेसिविर की कालाबाजारी, ऐसे हुआ पर्दाफाश
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वो इससे पहले प्राइवेट कम्पनी में सिलेंडर सप्लाई का काम करता था, लेकिन कोरोना काल में वो इन ऑक्सीजन सिलेंडरों को प्राइवेट अस्पतालों में सप्लाई करने लगा था. वो फरीदाबाद की विभिन्न एजेंसियों से सिलेंडर भरवाकर लाता था और आगे सप्लाई कर देता था. जब वो अस्पतालों के लिए सिलेंडर लेकर आता था तो वो उन सिलेंडर्स में से कुछ गैस निकाल लेता था और उसे महंगे दामों पर जरूरतमंद लोगों को बेच देता था.