फरीदाबाद: शहर में अपराध पर लगाम लगाने के लिए फरीदाबाद क्राइम की ओर से अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं, फरीदाबाद डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश और एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच-65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने हत्या के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अनिल और सुनील का नाम शामिल है. दोनों आरोपी फरीदाबाद की सुभाष कॉलोनी के रहने वाले हैं. आरोपी सुनील आरोपी अनिल का भाई है.
बता दें कि गुरुवार, 19 जनवरी को महिला की हत्या का मामला सामने आया था. वहीं, परिजनों की शिकायत पर आदर्श नगर थाना पुलिस में 19 जनवरी को हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी अनिल ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी अनिल और सुनील को गिरफ्तार कर लिया.