फरीदाबाद: नशा तस्करों के खिलाफ हरियाणा क्राइम ब्रांच की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच-85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने करीब 2 वर्ष पहले के नशा तस्करी के मुकदमे में फरार चल रहे 5-5 हजार के 2 मोस्ट वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा इस मामले में इससे पहले दो आरोपियों आबिदा और फरुद्दीन को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है. (Drug Smuggler arrested in Faridabad)
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राणा उर्फ सहकूल और चौड़ा उर्फ अमजद का नाम शामिल है. दोनों आरोपी गुरुग्राम के सोहना एरिया के रहने वाले हैं. मार्च 2021 में पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में सेक्टर 58 एरिया से एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनके कब्जे से 51 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था. (hemp smuggling in faridabad) (hemp smuggling case in 2021)
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने नशा तस्करी में शामिल उक्त आरोपी राणा और चौड़ा के बारे में पुलिस को जानकारी दी. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ का लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए बार-बार जगह बदल कर रहने लगे. आरोपियों की धरपकड़ के लिए आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का नगद इनाम घोषित किया गया. क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपियों को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया. (Drug smuggling in Faridabad)