फरीदाबाद : इंडस्ट्रियल सिटी फरीदाबाद में रविंद्र मर्डर केस ( Ravindra Murder Case Faridabad) की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान प्रशांत उर्फ जैकी के रूप में हुई है जो कि फरीदाबाद की जुन्हेड़ा गांव का रहने वाला है. आरोपी की उम्र करीब 25 वर्ष है और वह नशा करने का आदी है तथा नशे की आपूर्ति के लिए लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 27-28 नवंबर की रात साइकिल सवार कोराली के रहने वाले रविंद्र नाम के व्यक्ति के साथ लूटपाट के इरादे से उस पर हमला किया था. जब रविंद्र ने विरोध किया तो आरोपी ने धारदार हथियार से वार करके रविंद्र की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. तिगांव पुलिस स्टेशन में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई. क्राइम ब्रांच की टीम में आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त की जा रही थी. आगे की कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ने हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार (Murder Accused Arrested) कर लिया.
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशेड़ी है. ये किसी प्रकार का काम धंधा नहीं करता. लोगों के साथ लूटपाट करके ही नशा करता है. मृतक रविंद्र कोराली गांव का रहने वाला था. जो फरीदाबाद के सेक्टर 68 में चाय की दुकान करता था. 27-28 नवंबर की शाम वह रोजाना की तरह शाम 7 बजे साइकिल पर अपने घर जा रहा था. उस दिन आरोपी नशे की तलाश में इधर उधर भटक रहा था. जिसने कोराली जुन्हेड़ा गांव के बॉर्डर पर रविंद्र को रोककर उसके साथ लूटपाट करने की कोशिश की थी.