फरीदाबाद: जिले की क्राइम ब्रांच और साइबर सेल ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. क्राइम ब्रांच की टीम ने फैक्चर गैंग के दो मोस्टवांटेड बदमाशों को गिरफ्तार की है.
आरोपियों पर 50 हजार रुपये का है इनाम
इन गिरफ्तारियों के बारे में फरीदाबाद एसीपी क्राइम ब्रांच ने जानकारी दी कि आरोपी पिछले कई सालों से अलग-अलग इलाकों में फरारी काट कर रहे थे. जिन पर 50-50, हजार का इनाम था. हाल ही में इन दोनों आरोपियों के बारे में डिपार्टमेंट को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 और साइबर सेल की टीम ने वजीराबाद से गिरफ्तार किया है.