फरीदाबाद: बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में 9 जुलाई को जैन किराना स्टोर पर हुई फायरिंग और स्नैचिंग की घटना के आरोपियों की धरपकड़ जारी है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अंकित पुत्र मनोज है, उसकी उम्र 19 साल है. वो गुरुग्राम के गांव खरकड़ी का रहने वाला है. एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने सूत्रों के आधार पर आरोपी अंकित को गुरुग्राम के मानेसर के सेक्टर-8 आईएमटी से 21 जुलाई को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-शराब ठेके के विवाद में दुकानदार पर फायरिंग करने का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी अंकित के खिलाफ एक मामले में पहले से भी हत्या का मामला दर्ज था, जिसके चलते उसे जुवेनाईल जेल में फरीदाबाद में बंद किया गया था. इस जेल में रहते हुए उसका परिचय आरोपी अरुण से हुआ था. वारदात के लिए आरोपी अंकित, आरोपी अरुण और आरोपी विरेन्द्र उर्फ भोपा उर्फ जाहिद खान ने मिलकर लूट की योजना बनाई थी. आरोपियों ने 3 देसी पिस्तौलों का इस्तेमाल किया था. सभी आरोपी बस द्वारा गुरुग्राम से बल्लभगढ़ पहुंचे थे.
आरोपी जैन किराना स्टोर में लूट करने के लिए पहुंचे. वारादत के समय पीड़ित दुकानदार के शोर मचाने पर आरोपी भागने लगे. उसी समय बगल के दुकानदार शमशुद्दीन ने एक आरोपी को पकड़कर रोकने की कोशिश की. जिसके बाद उसने शमशुद्दीन पर फायरिंग की, जिससे शमशुद्दीन घायल हो गए. पुलिस द्वारा जांच में एक खाली खोल, एक देसी पिस्तौल और आयरन रॉड स्प्रिंग बरामद की गई है.