हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद कोर्ट ने दो हत्यारों को सुनाई उम्र कैद की सजा - faridabad court

फरीदाबाद में दो युवकों द्वारा एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई थी. ये मामला अवैध संबंध से जुड़ा हुआ है. जिस महिला की हत्या हुई उसकी बेटी के साथ एक शख्श के अवैध संबंध थे. वहीं हत्या के इस मामले में कोर्ट ने दोनों दोषियों को उम्र कैद की सजा सुना दी है.

faridabad court
faridabad court

By

Published : Mar 5, 2021, 9:36 PM IST

फरीदाबाद:अवैध संबंध में बाधा बन रही महिला की मां को घर पर बुलाकर उसकी हत्या करने वाले दो हत्यारों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. दोषियों पर 45-45 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. साथ ही शव को ठिकाने लगाने में सहयोग करने वाले को तीन साल की सजा और पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. घटना मार्च 2018 की सारन थाना क्षेत्र के उड़िया कॉलोनी की है.

एडवोकेट रविंद्र गुप्ता ने बताया कि उड़िया कॉलोनी निवासी जितेंद्र कुमार ने सारन थाने में केस दर्ज कराया था. उन्होंने कहा था कि डबुआ कॉलोनी निवासी संदीप उर्फ बॉबी, महेश और जवाहर कॉलोनी निवासी करन सिंह ने उनकी मां श्रीदेवी की हत्या की और उनके शव को यूपी के मुरादनगर में नहर में फेंक दिया था.

ये भी पढे़ं-प्रिंस हत्याकांड: पीड़ित पिता ने हरियाणा सरकार के आदेश के खिलाफ HC में लगाई याचिका

पुलिस ने जांच-पड़ताल में खुलास किया कि मुख्य आरोपी संदीप जितेंद्र की मां के यहां भैंस का दूध लेता था. वहां जितेंद्र की बहन भी रहती थी और वो शादीशुदा थी. संदीप रोजाना दूध लेने आता था, तो उसके महिला से संबंध हो गए थे, लेकिन उसकी मां श्रीदेवी बाधा बन रही थी.

हत्या करने वाले ने दो लाख रुपये भी मृतका को उधार दे रखे थे. 6 मार्च 2018 को उसने श्रीदेवी को घर बुलाया. वहां करन पहले से ही मौजूद था. दोनों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी और सीढ़ी के नीचे दफना दिया. 14 मार्च को पड़ोस में रहने वाले महेश के साथ शव लेकर जाकर मुरादनगर नहर में फेंक दिया था. जिस पर कोर्ट ने ये सजा सुनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details