फरीदाबाद: जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को फिर से 31 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोविड-19 के मरीजों की संख्या 307 पहुंच गई है और अब तक 7 मौतें हो चुकी हैं.
फरीदाबाद में अभी तक 10,404 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है. जिनमें से 3,635 लोगों को निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. बाकी 7,625 लोग अंडर सर्विलांस हैं.
कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 10,961 होम आइसोलेशन पर हैं. अब तक 11,504 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए हैं. जिनमें से 10,500 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है और 701 की रिपोर्ट आनी बाकी है. फरीदाबाद में अब कोरोना वायरस के 159 एक्टिव केस हैं.
फरीदाबाद में जिस तरह से मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. वो कहीं ना कहीं स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि लगातार मिलती छूट के कारण इन मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है.