फरीदाबाद:कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. फरीदाबाद प्रशासन ने भी कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ा दी है. फरीदाबाद में कंटेनमेंट जोन की संख्या 11 से शुरू हुई, जो कि शनिवार को 42 तक पहुंच गई है.
जहां एक तरफ कंटेनमेंट जोन की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं कोविड-19 के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में फरीदाबाद प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है कि कोरोना पर रोक किस तरह से लगाई जाए.
फरीदाबाद में पिछले 8 घंटों में कोरोना के 10 नए मामले आए सामने, देखें वीडियो 71 मरीजों का हो रहा है इलाज
फरीदाबाद में इस समय 112 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. ये वो मरीज हैं जो कोविड-19 के संक्रमण से अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन अब वो ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 71 मरीज अभी भी अस्पताल में इलाज ले रहे हैं.
हरियाणा में अगर कोरोना के कारण किसी जिले में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं तो वो अकेले फरीदाबाद में हुई हैं. कोविड-19 के चलते यहां पर 6 मौत हो चुकी है. इसी तरह कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है कि वोो किस तरह से इन पर ब्रेक लगाए.
हालांकि प्रशासन ने लोगों की स्क्रीनिंग करने के लिए टीमों का गठन किया हुआ है और 32 टीमें जुकाम, खांसी और बुखार वाले मरीजों का सर्वे कर रही है, लेकिन बावजूद उसके भी कोविड-19 यहां पर अपने पैर पसारता नजर आ रहा है.