हरियाणा

haryana

By

Published : May 11, 2020, 4:13 PM IST

ETV Bharat / state

रेड जोन फरीदाबाद बना डेंजर जोन! 95 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या

फरीदाबाद में कोरोना वायरस के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में मिले मरीजों के बाद फरीदाबाद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 95 पहुंच चुका है.

faridabad corona update
फरीदाबाद में 95 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या

फरीदाबादःहरियाणा में हर रोज कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रेड जोन में शामिल फरीदाबाद में तो कोरोना मरीजों का आंकड़ा 95 तक पहुंच चुका है. इसके अलावा तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में फरीदाबाद से कोरोना के 7 नए केस सामने आए हैं.

4,566 अंडर सर्विलांस

फरीदाबाद में कोरोना का कोहराम लगातार जारी है. बढ़ते मामलों को देखते हुए फरीदाबाद को रेड जोन में रखा गया है. उसके बाद भी यहां पर लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 6,086 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है. जिनमें से 1,517 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. बाकी बचे 4,566 लोग अंडर सर्विलांस पर हैं.

रेड जोन फरीदाबाद बना डेंजर जोन!

6 हजार होम आइसोलेट

सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 5,990 होम आइसोलेशन पर हैं. अब तक 5,442 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे. जिनमें से 4,975 की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है और 371 की रिपोर्ट आनी बाकी है. फरीदाबाद में अब तक 95 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. जिनमें से 36 लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है और ठीक होने के बाद 55 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःCorona Update: हरियाणा में आज 16 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल एक्टिव मरीज हुए 409

ABOUT THE AUTHOR

...view details