फरीदाबाद:हरियाणा की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले फरीदाबाद में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही (Corona Patient Increase In Faridabad) है. मरीजों का सिलसिला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वर्तमान में फरीदाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या 40 पहुंच चुकी (Corona Active Case Faridabad ) है. पिछले 20 दिनों से लगातार नए मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोगों के द्वारा बरती जा रही लापरवाही आने वाले समय में भारी पड़ सकती है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 39 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है. शहर में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 99 प्रतिशत चल रहा (Faridanad Corona Recovery Rate) है. अस्पताल में रोजाना करीब 3 हजार लोगों के विभिन्न प्रकार के टेस्ट किए जा रहे हैं. जिला में अभी तक 717 लोगों की मौत कोविड से हो चुकी है. कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पहले ही अपनी तैयारी पूरी करने में लगा है. अस्पताल में 102 बेड के अतिरिक्त अस्पताल को भी शुरू कर दिया गया है.
फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना खतरे को भांपते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय से दो सौ से ज्यादा स्टाफ की मांग की गई है. इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सिविल अस्पताल में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए अटल बिहारी वाजपेई कॉलेज से स्टाफ को मंगाया गया था. इस बार अस्थाई तौर पर बनाए गए अस्पताल के लिए फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य मंत्रालय हरियाणा सरकार से 219 स्वास्थ्य कर्मियों की मांग की है.
फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग ने सरकार से जो स्टाफ मांगे हैं उनमें 20 विशेषज्ञ डॉक्टरों, 20 एमबीबीएस, 40 नर्सिंग स्टाफ व 16 तकनीकी अधिकारी मांगे गए हैं. इसके अलावा फार्मेसी अधिकारी रेडियोग्राफर, ईसीजी करने वाले, ईमटी, फिजियोथैरेपिस्ट, आहार व मनोरोग विशेषज्ञ, ऑक्सीजन प्लांट ऑपरेटर मांगे गए हैं. प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, जीडीए, हाउसकीपिंग स्टाफ, सुरक्षाकर्मी व साइट सुपरवाइजर की भी डिमांड सरकार को भेजी गई है.