फरीदाबाद: कोरोना का संक्रमण एक फिर तेजी से फैल रहा है. फरीदाबाद हेल्थ बुलेटिन (faridabad health bulletin) के मुताबिक बीते 24 घंटे में फरीदाबाद में कोरोना के 878 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिनमें से 73 लोगों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल फरीदाबाद में भर्ती कराया गया है, जबकि 31 लोग कोरोना का मात देकर ठीक हो चुके हैं. शहर में इस समय होम आइसोलेशन पर 2859 लोगों को रखा गया है. एक्टिव केसों की संख्या 2932 हो गई है.
जिले में पिछले 24 घंटे में 3486 लोगों टेस्ट किए गए. फरीदाबाद में 1351816 लोगों ने अब तक कोरोना टेस्ट करवाया है. इनमें से 103131 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि 1244006 लोग नेगेटिव मिले. वहीं 3357 लोगों के रिजल्ट आना बाकी है. अस्पताल में भर्ती कोरोना के मरीजों में से 2 मरीज वेंटिलेटर और 8 मरीज ऑक्सीजन पर हैं. जिला में सैंपल पॉजिटिव रेट 7.63 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 96.46 प्रतिशत है. जिला में एक्टिव केस रेट 2.84 प्रतिशत है.