फरीदाबाद: 3 मई को सेक्टर 31 थाने की पुलिस ने शाम करीब 4 बजे एक दुकान के अंदर से 50 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए थे और पुलिस ने ये कार्रवाई कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा की शिकायत पर की थी. लेकिन अब कांग्रेस विधायक का कहना है कि पुलिस ने कालाबाजारी करने वाले असली आरोपियों को पकड़ने के बजाए निर्दोष लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है.
कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा के अनुसार उन्होंने फेसबुक पर एक पोर्टल पर लाइव टेलीकास्ट देखा था जिसमें उन्होंने पाया कि डीएलएफ सेक्टर 31 क्षेत्र में एक दुकान के अंदर ऑक्सीजन गैस सिलेंडर भरे होने की बात कही जा रही है. इसके बाद वो सीधे मौके पर पहुंचे और उन्होंने शाम सवा 4:15 बजे करीब सेक्टर 31 के थाना प्रभारी को फोन किया.
ऑक्सीजन की कालाबाजारी के मामले में कांग्रेस विधायक ने पुलिस पर लगाए संगीन आरोप ये भी पढ़ें:क्या बीजेपी नेता को अवैध तरीके से बांटे गए ऑक्सीजन सिलेंडर, कांग्रेस विधायक का बड़ा आरोप
जब थाना प्रभारी ने उनका फोन नहीं उठाया तो विधायक नीरज शर्मा ने डीजीपी को फोन किया और पूरे मामले की जानकारी दी. इसके थोड़ी देर बाद ही विधायक की थाना प्रभारी से फोन पर बात हुई और कुछ ही समय में थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए.
कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी के सामने दुकान खुलवाई गई और इसमें 50 ऑक्सीजन सिलेंडर पाए गए. इस दौरान संबिधित क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त मौजी राम भी वहां पहुंच गये थे. विधायक का कहना है कि उस दुकान पर ना तो कोई बोर्ड लगा था और न ही कोई नाम लिखा था और दुकान की सारी चीजें थाना प्रभारी के सुपुर्द कर वो वापस लौट आए.
ये भी पढ़ें:हरियाणा: लॉकडाउन के दौरान फिर शुरू हुई शराब तस्करी, यहां से पकड़ी गईं 290 पेटियां
विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि कुछ देर बाद थाना प्रभारी का फोन आया और उन्होंने सोनू नाम के एक लड़के की तरफ से थाने में शिकायत भिजवाने का आग्रह किया, जबकि विधायक ने थाना प्रभारी को खुद ही मामले का संज्ञान लेने को कहा. इसके बाद अगले दिन 4 मई को जब विधायक नीरज शर्मा ने फोन पर थाना प्रभारी से पूछा कि क्या कार्रवाई की गई तो थाना प्रभारी ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर से युवक ने दुकान में सिलेंडर रखने की इजाजत ली हुई है.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में फंसे थे ऑक्सीजन सिलेंडर, दिल्ली पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर हॉस्पिटल तक पहुंचाए
कांग्रेस विधायक का आरोप है कि पुलिस ने 3 मई की रात सेक्टर-31 थाने में एसआई कीमत लाल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कराई है और इसमें सभी तथ्य झूठे हैं क्योंकि मौके की लाइव रिपोर्टिंग फेसबुक पर हो रही थी. विधायक का कहना है कि ये एक झूठा मामला है, इस तथ्य को अलग रखते हुए मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच हो, क्योंकि इसमें पुलिस की मिलीभगत से ऑक्सीजन सिलेंडर कालाबाजारी करने वालों को बढ़ावा मिल रहा है.