फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद की टीम ने जिले के बल्लभगढ़ क्षेत्र में कई राशन डिपो पर छापा मारा. टीम को राशन डिपो पर अधिक राशन जमा कर उसकी कालाबाजारी करने की सूचना मिली थी. इस पर टीम ने बल्लभगढ़ के राशन डिपो का औचक निरीक्षण करते हुए रिकॉर्ड की जांच की. इस दौरान फ्लाइंग टीम ने कुट्टू के आटे और सिंघाड़े के आटे के भी सैंपल लिए हैं. हाल ही में कुट्टू का आटा खाने से लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद सीएम फ्लाइंग टीम ने इनके सैंपल लिए हैं.
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि वार्ड नंबर 1, अहीरवाड़ा व भुदत्त कॉलोनी बल्लबगढ़ में राशन डिपो के स्टॉक में असल कार्ड धारकों को राशन वितरण नहीं किया है और इस राशन की कालाबाजारी की जाएगी. इस सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद और खाद्य आपूर्ति विभाग फरीदाबाद की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भूदत्त कॉलोनी में चल रहे चारों राशन डिपो का औचक निरीक्षण किया.
पढ़ें :हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई गेहूं की फसल, किसान बोले- पटवारी से करवाई जाए गिरदावरी