हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में बल्लभगढ़ के राशन डिपो पर छापा, कुट्टू और सिंघाड़े के आटे के लिए सैंपल - CM Flying Team Raid in Ballabhgarh

फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग टीम ने बल्लभगढ़ के राशन डिपो (Raid on Ration Depot in Ballabhgarh) पर रेड की. इस कार्रवाई के दौरान इन राशन डिपो पर कई अनियमितताएं सामने आई हैं.

Raid on Ration Depot in Ballabhgarh
फरीदाबाद में बल्लभगढ़ के राशन डिपो पर छापा, फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग टीम की कार्रवाई

By

Published : Mar 24, 2023, 3:02 PM IST

फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद की टीम ने जिले के बल्लभगढ़ क्षेत्र में कई राशन डिपो पर छापा मारा. टीम को राशन डिपो पर अधिक राशन जमा कर उसकी कालाबाजारी करने की सूचना मिली थी. इस पर टीम ने बल्लभगढ़ के राशन डिपो का औचक निरीक्षण करते हुए रिकॉर्ड की जांच की. इस दौरान फ्लाइंग टीम ने कुट्टू के आटे और सिंघाड़े के आटे के भी सैंपल लिए हैं. हाल ही में कुट्टू का आटा खाने से लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद सीएम फ्लाइंग टीम ने इनके सैंपल लिए हैं.

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि वार्ड नंबर 1, अहीरवाड़ा व भुदत्त कॉलोनी बल्लबगढ़ में राशन डिपो के स्टॉक में असल कार्ड धारकों को राशन वितरण नहीं किया है और इस राशन की कालाबाजारी की जाएगी. इस सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद और खाद्य आपूर्ति विभाग फरीदाबाद की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भूदत्त कॉलोनी में चल रहे चारों राशन डिपो का औचक निरीक्षण किया.

पढ़ें :हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई गेहूं की फसल, ​किसान बोले- पटवारी से करवाई जाए गिरदावरी

संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान कुंदन कॉलोनी, वार्ड नंबर 1, अहीरवाड़ा व अहीरवाड़ा के राशन डिपो पर स्टॉक रिकॉर्ड के अनुसार सही पाया लेकिन डिपो पर कुछ अनियमित्ताएं पाई गई हैं. जिनके संबंध में विभाग द्वारा अलग से कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा भुदत्त कॉलोनी के डिपो पर मौजूद स्टॉक विभाग के रिकॉर्ड से 10 किं्वटल अधिक पाया गया है.

पढ़ें :भिवानी और तोशाम की जमीन के कलेक्टर रेट पर जन सुनवाई, बीजेपी विधायक बोले- लोगों को दी जाएगी राहत

अधिक राशन स्टॉक में होने के बारे डिपोधारक से पूछताछ की गई, तो वह इसका संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. पूछताछ पर उसने बताया कि यह सरकारी राशन 20 मार्च को विभाग की गाड़ी द्वारा ही दिया गया है. जिसमें चालक ने अधिक राशन दिया है. इस मामले में राशन डिपो होल्डर सुशांत, स्टोर कीपर व वाहन चालक की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details