फरीदाबाद:सीएम फ्लाइंग की टीम ने मंगलवार को फरीदाबाद में समाज कल्याण विभाग पर छापेमारी की है. इस दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा लगभग 8 से 9 घंटे तक छापामार कार्रवाई की गई. इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा होने की आशंका है.
मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने फरीदाबाद के समाज कल्याण विभाग पर छापेमारी की. इस दौरान लगभग 8 से 9 घंटे तक टीम ने 2018 और 2019 के बीच में बनाई गई पेंशन के रिकॉर्ड को जमा किया. सीएम फ्लाइंग की टीम ने लगभग 50 से अधिक पेंशन के दस्तावेजों को जमा किया है.