फरीदाबाद: हरियाणा सरकार की ओर से शहर को नव वर्ष में नई सौगात दी है. इसके तहत बल्लभगढ़ एम्स ब्रांच से दिल्ली में एम्स अस्पताल तक (ballabhgarh aiims to delhi aiims) सीधी सिटी बस सेवा शुरू की गई. यह सिटी बस रोजाना सुबह 7 बजे बल्लभगढ़ से फरीदाबाद के जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल होते हुए सीधे दिल्ली एम्स पहुंचेगी. इस बस सेवा की शुरुआत सोमवार को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा (minister moolchand sharma) ने की है. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया, इसके साथ ही उन्होंने टिकट लेकर दिल्ली एम्स तक सफर भी किया.
इस दौरान परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा (transport minister moolchand sharma) ने कहा कि इलाज के लिए दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए यह बस सेवा शुरू की गई है. अधिकांश लोगों के पास खुद का वाहन नहीं होता है, ऐसे में इस सिटी बस से लोगों को बड़ा फायदा होगा. उन्होंने कहा कि इस बस के जरिए केवल 50 रुपए में एम्स तक जाया जा सकेगा. इस दौरान मंत्री मूलचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी धन्यवाद दिया. वही बस में सवार यात्री बृजमोहन ने बताया कि बस की सुविधा मिलने से सभी को फायदा मिलेगा.