फरीदाबाद: शनिवार को फरीदाबाद जिले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana CM manohar lal) का आगमन हुआ. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने बीजेपी कार्यालय का शिलान्यास किया. वहीं इस मौके पर हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़,(OP dhankhar) केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी मौजूद रहे. कार्यालय के भूमिपूजन के बाद सीएम मनोहर लाल ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनमें जोश भरने का काम किया.
सीएम मनोहर लाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि फरिदाबाद में बीजेपी का कार्यालय बनने से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा आएगी और उनका मनोबल बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हर एक छोटे से छोटे कार्यकर्ता से जुड़ना चाहती है और हर सभी को साथ लेकर चलना चाहती है. उन्होने कहा कि कार्यकर्ताओं से सीधा जुड़ाव कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए पूरे समर्पण भाव से काम करेंगे.