हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा ने आनंद को आर्मी में कैप्टन बनने पर दी बधाई

आज हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा सेक्टर 8 कार्यालय पर पहुँचे थे जहां उन्होंने पूर्व पंचायत समिति के चेयरमैन योगेंद्र यादव के पुत्र आनंद यादव को आर्मी में कैप्टन बनने पर बधाई दी.

Cabinet Minister Moolchand Sharma congratulates Anand on becoming Captain in the Army
Cabinet Minister Moolchand Sharma congratulates Anand on becoming Captain in the Army

By

Published : Jan 24, 2021, 4:23 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा आज गांव मलेरना में आज सेक्टर 8 कार्यालय पर पहुँचे. वहां उन्होंने योगेंद्र यादव के पुत्र आनंद यादव को आर्मी में कैप्टन बनने पर बधाई दी. इस मौके पर परिवहन मंत्री के भाई टिपर चंद शर्मा ,राकेश गुर्जर ,चंद्रसेन ,पारस जैन बृजलाल शर्मा ,योगेंद्र यादव ,दीक्षा यादव भी मौजूद रहे.

मंत्री ने कहा कि युवाओं को पढ़ लिख कर अपने जीवन को सवारने के लिए मेहनत करनी चाहिए ताकि भविष्य में वे अपने माता-पिता और देश-प्रदेश का नाम ऊँचा कर सके. उन्होंने कहा की कैप्टन डॉ आनंद बेस अस्पताल दिल्ली में तैनात है.

ये भी पढ़ें-सोहना-तावडू मार्ग पर आपस में भिड़े चार वाहन, लगा लंबा जाम

कैप्टन आनंद यादव की धर्मपत्नी दिक्षा यादव भी आर्मी में कैप्टन है. मूलचन्द शर्मा ने कहा कि कैप्टन आनंद उनके पुराने मित्र योगेंद्र यादव का बेटे हैं. जिन्होंने खेती कर बच्चों को पढ़ाया है और इतना योग्य बनाया है.

इस मौके पर कैप्टन आनंद यादव ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवा नशे की लत में ना पड़े और पढ़ाई की तरफ ध्यान दें ताकि पढ़ लिखकर वह अपने भविष्य को संवार सकें. अपने माता-पिता के सपनों को पूरा कर सकें. उन्होंने कहा कि आज उन्हें आर्मी में कैप्टन बनने पर काफी खुशी का अनुभव हो रहा है.

आपको बता दें कि 1 जनवरी को आनंद को कैप्टन पद पर नियुक्त किया गया है. जिसके लिए उन्होंने अपने माता-पिता का भी धन्यवाद किया. और कहा कि परिवहन मंत्री से और परिवार से भी उन्हें समय-समय पर पूरा सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details