फरीदाबाद:जिला फरीदाबाद से बीते दिनों बिजनेसमैन की किडनैपिंग का मामला सामने आया था. पुलिस ने 6 दिन बाद समोवार देर रात नैनीताल से व्यवसायी का शव बरामद किया है. मृतक की बहन ने ड्राइवर पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. फरीदाबाद के सेक्टर 15 से अपहरण हुए बिजनेसमैन नगेंद्र के शव को पुलिस ने फरीदाबाद सिविल अस्पताल बादशाह खान की मोर्चरी में रखवा दिया. सुबह नागेंद्र के शव को लेने के लिए उसके परिजन पहुंचे.
बता दें कि नागेंद्र का अपहरण फरीदाबाद के सेक्टर 15 की मार्केट से उस समय हुआ, जब वो उसका ड्राइवर बंसी उसके साथ गाड़ी में था. बंसी की शिकायत पर पुलिस ने नागेंद्र के ही बिजनेस पार्टनर पंकज के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अपहरण की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. लेकिन फरीदाबाद पुलिस आरोपी पंकज को पकड़ने में नाकाम रही और छठे दिन नैनीताल में ताल पट्टी इलाके से नागेंद्र के शव को लगभग 150 फीट गहरी खाई से बरामद किया.
मृतक नागेंद्र की बहन निशा ने बताया कि वह पूरे प्रकरण में वो पुलिस के साथ रहीं. पुलिस ने उनका सहयोग भी किया. लेकिन यदि पुलिस और तत्परता दिखाती, तो शायद आरोपी पंकज फरीदाबाद पार नहीं कर पाता. मृतक की बहन निशा ने बताया कि उसके भाई नागेंद्र के अपहरण के बाद वह गुरुग्राम में थी. उसने जब अपने भाई के दूसरे फोन पर फोन मिलाया, तो उसके फोन की घंटी बज रही थी. जो कि गाड़ी में ही था और आरोपी पंकज कई टोल नाकों को पार करते हुए चलता चला गया. लेकिन फरीदाबाद पुलिस मोबाइल लोकेशन निकालकर ट्रेस नहीं कर पाई.