हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद ब्लाइंड मर्डर केस: रंजिशवश की गई थी विशाल की हत्या, मुख्य आरोपी सहित 4 गिरफ्तार - Faridabad news update

फरीदाबाद में हुए विशाल हत्याकांड की गुत्थी (Faridabad blind murder case) क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने सुलझा दी है. विशाल की हत्या रंजिशवश की गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में 4 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. चारों आरोपी दोस्त हैं.

Faridabad blind murder case
फरीदाबाद ब्लाइंड मर्डर केस: रंजिशवश की गई थी विशाल की हत्या

By

Published : Apr 13, 2023, 4:10 PM IST

फरीदाबाद: शहर की संजय कॉलोनी में ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 3 अप्रैल की रात को हुई विशाल की हत्या के आरोप में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच डीएलएफ के प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि विशाल की हत्या रंजिशवश की गई थी. कुछ दिन पहले मुख्य आरोपी और विशाल के परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसका बदला लेने के लिए आरोपी ने विशाल की सोते समय चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी.

फरीदाबाद में हत्या की वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि जितेंद्र उर्फ अनंत, लालतुश ,रविकांत कुमार और नीरज को गिरफ्तार किया गया है. चारों आरोपी मूल रुप से बिहार के नालंदा जिले के रहन वाले हैं. आरोपी जितेंद्र उर्फ अनंत, रविकांत कुमार और नीरज फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में रह रहे थे वहीं आरोपी लालतुश दिल्ली के आजादपुर में रह रहा था.

पढ़ें :करनाल में चाचा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जमीनी विवाद के कारण दी थी वारदात को अंजाम

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच टीम के इंस्पेक्टर राकेश कुमार और उनकी टीम ने मुख्य आरोपी जितेंद्र और लालतुश को बिहार के गांव रामसंघ से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से मृतक का फोन भी बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों को बिहार में अदालत में पेश करके 72 घंटे के लिए राहदारी (ट्रांजिट) रिमांड पर लिया गया था. इसके बाद आरोपियों को फरीदाबाद के कोर्ट में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया.

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने बताया कि मुख्य आरोपी जितेंद्र मृतक विशाल दोनों एक ही मकान में अपने परिवार के साथ किराए पर रहते थे. जितेंद्र और विशाल के परिवार के बीच में किसी बात को लेकर 10-15 दिन पहले झगड़ा हो गया था. जिसका बदला लेने के लिए मुख्य आरोपी ने अपने अन्य साथियों को अपने पास बुलाया और मौका देख कर 3 अप्रैल की रात को मृतक की सोते समय ही चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी.

पढ़ें :कुरुक्षेत्र में ठगी का शातिर आरोपी गिरफ्तार, विधानसभा में क्लर्क की नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगे थे 10 लाख

इस घटना का केस पुलिस थाना मुजेसर में दर्ज किया गया था. फरीदाबाद में हत्या के मामले में शामिल अन्य दो आरोपी रविकांत और नीरज को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था. रिमांड के दौरान आरोपियों से हत्या में प्रयोग किये गये 3 चाकू व 5 मोबाइल फोन व कपड़े बरामद किये गये हैं. आरोपी नीरज, जितेंद्र और रविकांत प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे. वहीं, आरोपी लालतुश गत्ते के कबाड़ का काम करता है. सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश करके नीमका जेल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details