फरीदाबाद:जिला फरीदाबाद के डीएसएफ क्राइम ब्रांच ने फरीदाबाद में ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा (faridabad blind murder case) कर दिया है. क्राइम ब्रांच एक शख्स की केनाल में मिले अज्ञात शख्स की डेड बॉडी की पहचान की और उसके असली कातिल को सलाखों के पहुंचाने का काम भी किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने खुद कबूल किया है कि उसने रंजिश के चलते सन्नी की हत्या की थी.
क्या था मामला:पुलिस को बीते 30 सितम्बर को बल्लभगढ़ में आगरा केनाल के पास एक लावारिश लाश मिली थी. पुलिस ने मृतक के परिजनों की तलाश शुरू की. तीन दिन के बाद मृत शरीर का पोस्टमार्टम करा दिया गया. इसके बाद मामले की जांच क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौंप दी गयी थी.
कैसे हुआ खुलासा:अपराध शाखा डीएलएफ के प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में नवनियुक्त उप-निरीक्षक दीपक और सिपाही आनंद की टीम ने मामले की छानबीन करने पर पाया कि मृतक का नाम सन्नी है जो, एसजीएम नगर थानाक्षेत्र में आदर्शनगर का रहनेवाला है. परिजनों ने 4 अक्टूबर को एसजीएम नगर में मृतक सन्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस टीम ने मृतक सन्नी के परिजनों से संपर्क कर सारी बात बतायी और इस संबंध में पूछताछ की. पुलिस तकनीकी सहयोग से घटना की कड़ी-दर-कड़ी जोड़ते हुए आगे बढ़ रही थी.