हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: क्राइम ब्रांच ने किया फरीदाबाद में ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, रवि उर्फ फेफड़ा गिरफ्तार - etv bharat haryana news

faridabad crime news: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने फरीदाबाद में ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा (faridabad blind murder case) किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने खुद कबूल किया है कि उसने अपने साथी की सीमेंट के पत्थरों से चोटें मारकर हत्या की थी.

faridabad-crime-branch
क्राइम ब्रांच ने किया फरीदाबाद में ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा

By

Published : Dec 24, 2021, 8:48 PM IST

फरीदाबाद:जिला फरीदाबाद के डीएसएफ क्राइम ब्रांच ने फरीदाबाद में ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा (faridabad blind murder case) कर दिया है. क्राइम ब्रांच एक शख्स की केनाल में मिले अज्ञात शख्स की डेड बॉडी की पहचान की और उसके असली कातिल को सलाखों के पहुंचाने का काम भी किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने खुद कबूल किया है कि उसने रंजिश के चलते सन्नी की हत्या की थी.

क्या था मामला:पुलिस को बीते 30 सितम्बर को बल्लभगढ़ में आगरा केनाल के पास एक लावारिश लाश मिली थी. पुलिस ने मृतक के परिजनों की तलाश शुरू की. तीन दिन के बाद मृत शरीर का पोस्टमार्टम करा दिया गया. इसके बाद मामले की जांच क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौंप दी गयी थी.

कैसे हुआ खुलासा:अपराध शाखा डीएलएफ के प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में नवनियुक्त उप-निरीक्षक दीपक और सिपाही आनंद की टीम ने मामले की छानबीन करने पर पाया कि मृतक का नाम सन्नी है जो, एसजीएम नगर थानाक्षेत्र में आदर्शनगर का रहनेवाला है. परिजनों ने 4 अक्टूबर को एसजीएम नगर में मृतक सन्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस टीम ने मृतक सन्नी के परिजनों से संपर्क कर सारी बात बतायी और इस संबंध में पूछताछ की. पुलिस तकनीकी सहयोग से घटना की कड़ी-दर-कड़ी जोड़ते हुए आगे बढ़ रही थी.

इसी क्रम पुलिस ने आदर्श कॉलोनी, एसजीएम नगर फरीदाबाद के रवि उर्फ फेफडा से पूछताछ की तो रवि ने बताया कि वह ऑटो चलाता है और नशे का आदी है. मृतक सन्नी से कई बार कहासुनी होने के कारण रंजिश रखता था. जिसके कारण 28 सितम्बर को शराब पिलाने के बहाने अपने आटो मे मुल्ला होटल के पास से बैठा कर डीग प्रहलादपुर आगरा नहर पर ले गया और शराब पिलाकर गले मे प्लास्टिक रस्सी डाल कर गला घोंट दिया और सिर मे सीमेन्ट पत्थर से चोंटे मार कर हत्या कर दी.


ये पढे़ं-Faridabad Crime News: फरीदाबाद में मिष्ठान भंडार के मालिक से मारपीट, लूटपाट का वीडियो हुआ वायरल

बहरहाल पुलिस ने आरोपी रवि उर्फ फेफड़ा को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग पत्थर बरामद किया. आरोपी को न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लेकर वारदात मे प्रयोग आटो की को भी बरामद किया गया. आरोपी की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद दोबारा उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया गया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details