हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबादः बादशाह खान अस्पताल का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेई अस्पताल किया गया - फरीदाबाद बादशाह खान अस्पताल नाम बदला

फरीदाबाद के सबसे पुराने और एकमात्र सरकारी अस्पताल जिसे अब तक बादशाह खान अस्पताल के नाम से जाना जाता था. उसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कर दिया गया है.

bk hospital name change
बादशाह खान अस्पताल का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेई अस्पताल किया गया

By

Published : Dec 16, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 5:18 PM IST

फरीदाबाद:फरीदाबाद सिविल अस्पताल जिसे बादशाह खान यानी बीके अस्पताल के नाम से जाना जाता है. उसका नाम बदलकर आधिकारिक तौर पर अटल बिहारी वाजपेयी अस्पताल कर दिया गया है. इस संदर्भ में डीजी हेल्थ सर्विसेज, हरियाणा का पत्र भी सार्वजनिक कर दिया गया है.

पत्र में अस्पताल का नाम बदलने के आदेश दिए गए हैं. ये पत्र 3 दिसंबर को जारी किया गया था, जिसे फरीदाबाद पहुंचने में कई दिन लग गए. चिट्ठी में लिखा गया है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आदेश पर अस्पताल का नाम बदला गया है.

ये भी पढ़िए:करनाल: जमीन के टुकड़े पर कत्लेआम, तीन की मौत, 2 घायल, एक पुलिसकर्मी सस्पेंड

बीके अस्पताल का नाम बदला

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी पूर्व प्रधानमंत्री थे और उन्हें भारत रत्न से भी नवाजा गया था. वो बीजेपी के शीर्ष नेता माने जाते थे और उनका निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ था. जिस अस्पताल का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया गया है वो फरीदाबाद का एकमात्र 200 बेड का अस्पताल है, जिसमें रोजाना हजारों की संख्या में मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं.

Last Updated : Dec 16, 2020, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details