हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: गृह मंत्री के आदेश के बाद बदरपुर बॉर्डर से वाहनों की आवाजाही रोकी गई - faridabad news

गृह मंत्री अनिल विज के आदेश के बाद दिल्ली-बदरपुर बॉर्डर को सील कर दिया गया है. जिसके चलते बदरपुर बॉर्डर पर जबरदस्त जाम देखने को मिला.

faridabad badarpur delhi border seal after home minister anil vijs order
अनिल विज के आदेश के बाद पुलिस ने बदरपुर बॉर्डर से वाहनों की आवाजाही रोकी

By

Published : May 29, 2020, 4:23 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर को सील करने के आदेश दे दिए हैं. जिसके चलते शुक्रवार को दिल्ली बदरपुर बॉर्डर पर जाम लग गया.

दिल्ली बदरपुर बॉर्डर बंद होने के चलते लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फरीदाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाली गाड़ियों को बदरपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया है. इनमें से काफी लोग दिल्ली में सरकारी विभागों में काम करते हैं. उनके पास दिल्ली जाने के लिए पास भी है. लेकिन हरियाणा सरकार के नए आदेश के बाद फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली जाने वाले लोगों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.

अनिल विज के आदेश के बाद पुलिस ने बदरपुर बॉर्डर से वाहनों की आवाजाही रोकी

इस संबंध में पुलिस कर्मचारी कर्मवीर ने बताया कि बदरपुर बॉर्डर पर सख्ती पहले से ही जारी है. पुलिस लोगों को पास चेक करके ही जाने दे रही है. उन्होंने बताया कि गृह मंत्री के नए आदेश के बाद बदरपुर बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

बता दें कि दिल्ली से सटे होने की वजह से फरीदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसको लेकर गृह मंत्री अनिल विज पहले भी बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि दिल्ली से हरियाणा आने वाले लोग कोरोना कैरियर का काम कर रहे हैं.

वहीं फरीदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 276 पहुंच गई है. जिसमें से 138 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं 7 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत भी हो चुकी है. फरीदाबाद में फिलहाल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 123 है.

इसे भी पढ़ें:गुरुग्राम में एक दिन में रिकॉर्ड 68 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details