फरीदाबाद:हरियाणा में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर को सील करने के आदेश दे दिए हैं. जिसके चलते शुक्रवार को दिल्ली बदरपुर बॉर्डर पर जाम लग गया.
दिल्ली बदरपुर बॉर्डर बंद होने के चलते लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फरीदाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाली गाड़ियों को बदरपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया है. इनमें से काफी लोग दिल्ली में सरकारी विभागों में काम करते हैं. उनके पास दिल्ली जाने के लिए पास भी है. लेकिन हरियाणा सरकार के नए आदेश के बाद फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली जाने वाले लोगों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.
इस संबंध में पुलिस कर्मचारी कर्मवीर ने बताया कि बदरपुर बॉर्डर पर सख्ती पहले से ही जारी है. पुलिस लोगों को पास चेक करके ही जाने दे रही है. उन्होंने बताया कि गृह मंत्री के नए आदेश के बाद बदरपुर बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.