हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए बदरपुर बॉर्डर पर लगाए गए कांटेदार तार

बदरपुर बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से कई प्रकार की कड़ी तैयारियां की गई हैं. दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ की टुकड़ियों को भी तैनात किया गया है. वहीं बैरिकेडिंग पर कांटेदार तार फेंसिंग की गई है.

faridabad badarpur border security increased
किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए बदरपुर बॉर्डर पर लगाए गए कांटेदार तार

By

Published : Dec 5, 2020, 12:20 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 1:17 PM IST

फरीदाबादःहरियाणा के पलवल जिले के किसान भी केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में शामिल हो चुके हैं. किसानों ने हजारों की संख्या में दिल्ली पहुंचने की बात कही है, जिसके बाद बदरपुर बॉर्डर पर फिर से पुलिस बल तैनात किया गया है. बदरपुर बॉर्डर पर पुलिस बल के अलावा किसानों को रोकने के लिए कांटेदार तार फेंसिंग भी की गई है. दिल्ली के बायपास रोड पर भी भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

लगाए गए कांटेदार तार

किसानों के दिल्ली कूच ऐलान के बाद बदरपुर बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग पर कांटेदार तार फेंसिंग की गई है. ताकि किसी भी हाल में किसान दिल्ली में एंट्री ना कर सके. पुलिस के मुताबिक अगर किसान दिल्ली में प्रवेश करते हैं तो उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा बदरपुर बॉर्डर पर लगाए गए कंटीले तार, सीमेंट के ब्लॉक और सड़क पर रखे बड़े-बड़े कंटेनर और आंसू गैस के गोलों का सामना करना पड़ेगा.

किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए बदरपुर बॉर्डर पर लगाए गए कांटेदार तार

CRPF टुकड़ियां भी तैनात

दिल्ली पुलिस के साथ-साथ किसानों को सीआरपीएफ के जवानों का भी सामना करना पड़ेगा. बदरपुर बॉर्डर पर सीआरपीएफ टुकड़ियों को भी तैनात कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस का मानना है कि बदरपुर बॉर्डर हरियाणा और दिल्ली के लिए बेहद अहम है, क्योंकि हरियाणा फरीदाबाद और दिल्ली के बीच औद्योगिक आदान-प्रदान का ये इकलौता बॉर्डर है. अगर ऐसे में किसी भी कारण से बॉर्डर रुक जाता है तो हालात बेहद खराब हो सकते हैं.

ये भी पढ़ेंःसिंघु बॉर्डर पर जारी आंदोलन के दौरान सड़क हादसे में किसान की मौत

कई टोल लाइनें भी बंद

किसानों को रोकने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने शहर में जगह-जगह नाकेबंदी कर रखी है. वहीं बदरपुर बॉर्डर पर बने एमसीडी टोल की कुछ लाइनों को भी बंद किया हुआ है और आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. और संदिग्ध वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली पुलिस हर हाल में किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकना चाहती है.

Last Updated : Dec 5, 2020, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details