हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: ऑटो यूनियन ने प्रशासन से मांगी ऑटो चलाने की अनुमति - faridabad auto drivers

फरीदाबाद ऑटो यूनियन ने प्रशासन से ऑटो चलाने की अनुमति मांगी है. इसके साथ ही उन्होंने आर्थिक सहायता की भी मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

hr_far_02_auto_unian_pkg_7203403
hr_far_02_auto_unian_pkg_7203403

By

Published : May 24, 2020, 6:08 PM IST

फरीदाबाद:आर्थिक संकट से जूझ रहे ऑटो चालक शहर की सड़कों का ऑटो दौड़ाने के लिए तैयार हैं. अब उन्हें सिर्फ फरीदाबाद जिला प्रशासन की अनुमति का इंतजार है. क्योंकि जिले में अब तमाम व्यावसायिक गतिविधियां भी शुरू हो चुकी हैं.

रविवार को ऑटो चालकों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि छोटे ऑटो में चार सवारी और बड़े ऑटो में 6 सवारी बैठाने की परमिशन दी जाए, क्योंकि वो कम सवारी बैठाकर ज्यादा किराया नहीं वसूल सकते.

ऑटो यूनियन ने प्रशासन से मांगी ऑटो चलाने की अनुमति

ऑटो यूनियन के प्रधान वासुदेव अहेरिया ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ऑटो चालक भुखमरी के कगार पर खड़े हो गए हैं. वासुदेव ने बताया कि किस्तों पर लिए गए ऑटो की किस्तें भरना अब उनके लिए मुश्किल है. जिसके चलते उन्हें बार-बार नोटिस मिल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही ऑटो चलाने की अनुमति मिल जाए तो वो इन समस्याओं से बाहर निकल सकते हैं. दिल्ली में सरकार ने ऑटो चालकों को बेरोजगार होने पर पैसा दिया है, लेकिन हरियाणा में ऐसा कुछ नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन 4: कच्चे माल और ट्रांसपोर्ट की कमी से जूझ रहे फरीदाबाद के उद्योग

ABOUT THE AUTHOR

...view details