फरीदाबाद: भ्रष्ट लोगों के खिलाफ फरीदाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है. फिर चाहे वो अधिकारी हों या फिर शराब के बड़े कारोबारी. ताजा मामला फरीदाबाद के दो बड़े शराब कारोबारी सुरेश बंसल उर्फ टीपू और राजेश ठाकुर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. इनके साथ शामिल एचएसवीपी के दो अधिकारी रामकिशन और प्रदीप कुमार के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया गया है. अब इन सभी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की जांच शुरू हो गई है. उन्होंने सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाकर शराब का ठेका खुला हुआ था.
जानकारी के अनुसार, एचएसवीपी के दो अधिकारियों की मिलीभगत से शराब के दो बड़े कारोबारियों को करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन बिना कोई सरकार के रेवेन्यू दिए अलॉट कर दी गई थी. इस पूरे मामले की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो की तरफ से की जा रही थी, जिसमें दोषी पाए जाने पर सभी चारों आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने मामला दर्ज कर लिया है.