फरीदाबाद:फरीदाबाद के सेक्टर 17 स्थित मेसर्स स्वास्तिक एयर कंडीशन के अकाउंट मैनेजर (faridabad account manger sucide) ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक अकाउंट मैनेजर रविंद्र शर्मा की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार फर्म मालिक शैलेंद्र शर्मा और उसकी पिए नीरू को बताया है.
मृतक अकाउंट मैनेजर (account manger) के बेटे लक्ष्य कुमार की शिकायत पर जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया है. सुसाइड नोट की जांच कराई जा रही है. जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद के सेक्टर 16 निवासी रविंद्र शर्मा मेसर्स स्वास्तिक एयर कंडिशन में बतौर अकाउंट मैनेजर के पद पर 16 साल से नौकरी कर रहे थे. लॉकडाउन के बीच नौकरी चले जाने से रविंद्र काफी परेशान थे.
ये भी पढ़िए:हरियाणा: थाने के बाहर पिता और बेटी ने की आत्महत्या की कोशिश, ये है वजह
मृतक के बेटे लक्ष्य कुमार ने जीआरपी को दी शिकायत में कहा है कि उनके पिताजी इस फर्म के लिए बड़ी मेहनत और ईमानदारी से काम किया और सारी जिम्मेदारी संभाली थी. लक्ष्य कुमार ने आरोप लगाया कि फर्म मे काम करने वाली नीरू नाम की महिला के उकसाने पर फर्म मालिक शैलेन्द्र शर्मा ने रविंद्र शर्मा को परेशान और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जिसके बाद तंग आकर रविंद्र शर्मा ने ओल्ड फरीदाबाद अंडर पास के नजदीक ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.