हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

2500 करोड़ ड्रग्स मामलाः घर से बाहर नहीं निकलते थे गिरफ्तार आरोपी, पड़ोसियों ने किए कई बड़े खुलासे - फरीदाबाद दिल्ली पुलिस 2500 करोड़ ड्रग्स बरामद

फरीदाबाद के सेक्टर-65 में बनी जिस सोसायटी से 2500 करोड़ ड्रग्स के (faridabad 2500 crore drugs case) साथ दो आरोपियों को पकड़ा गया था यहां आरोपियों ने 4 जुलाई को फ्लैट किराए पर लिया था. आरोपियों के घर के आसपास बने फ्लैट के लोगों ने दोनों को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

faridabad 2500 crore drugs case
faridabad 2500 crore drugs case

By

Published : Jul 11, 2021, 3:41 PM IST

फरीदाबाद: बीते शनिवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 2500 करोड़ की 350 किलो हेरोइन जब्त की थी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. तीन आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार किए गए और एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. इस पूरे मामले के तार हरियाणा के फरीदाबाद जिले से जुड़े हुए हैं. जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वे फरीदाबाद के सेक्टर-65 में बनी सोसायटी में फ्लैट नंबर-404 को किराए पर लेकर रह रहे थे. ईटीवी भारत की टीम उसी फ्लैट में पहुंची जहां आरोपी रह रहे थे और कई बातों का पता लगाया.

सबसे पहली बात तो ये है कि इस सोसायटी में बने फ्लैट्स सेना के जवानों और अन्य आर्म्ड फोर्सेज के रिटायर हो चुके कर्मचारियों के हैं. यहीं पर पंजाब के रहने वाले दोनों आरोपियों ने पूरी प्लानिंग करके 4 जुलाई को फ्लैट किराए पर लिया था. इन दोनों आरोपियों को लगा कि वो इस सोसाइटी में पूरी तरह से सेफ रहेंगे क्योंकि इस सोसाइटी में बेहद कम लोगों का आना जाना होता है.

2500 करोड़ ड्रग्स मामले में बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें-2500 करोड़ ड्रग्स मामला: रेकी कर आर्मी के रिटार्यड जवानों की सोसायटी में रह रहे थे आरोपी, ऐसे दे रहे थे पुलिस को चकमा

यहां आसपास की कंपनियों में नौकरी करने वाले लोग ही रहते हैं जिनका परिवार उनके साथ नहीं रहता. आरोपियों को लगा कि कम लोगों के होने की वजह से उनपर कोई ध्यान नहीं देगा और वो अपने प्लान में कामयाब हो जाएंगे. इसके अलावा इस सोसायटी में रहने वाले लोगों ने भी आरोपियों को लेकर कई खुलासे किए हैं. लोगों ने बताया कि यहां पंजाब के सरदार रहते थे. ये अपने मकान से कम ही बाहर निकलते थे और आसपास रहने वाले लोगों से बात भी नहीं करते थे.

लोगों ने बताया कि यहां बने फ्लैट के सभी लोग सुबह शाम सोसायटी के पार्क में टहलने के लिए आते थे, लेकिन ये लोग अपने फ्लैट के अंदर ही रहते थे. जब दिल्ली पुलिस की टीम ने यहां पर छापेमारी की तो उनको पूरे मामले की जानकारी मिली. बहरहाल 2500 करोड़ की ड्रग्स के इस मामले में हर दिन एक नया खुलासा हो रहा है.

ये भी पढ़ें:2500 करोड़ ड्रग्स मामला: हरियाणा में किराए के इस फ्लैट से चलता था नेटवर्क, किरायेदारों को लेकर बड़ा आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details