हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में परिवार पहचान पत्र व बीपीएल कार्ड में गलतियों से लोग परेशान

फरीदाबाद में कर्मचारियों की लापरवाही से गरीब और बुजुर्ग लोगों को परेशान (faridabad people upset) होना पड़ रहा है. परिवार पहचान पत्र (family identity card) में बेरोजगार और विकलांग लोगों की भी इनकम 5 से 6 लाख रुपए बता रखी है, जिससे लोग कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं.

family identity card Mistakes in faridabad
फरीदाबाद में परिवार पहचान पत्र व बीपीएल कार्ड में गलतियों से लोग परेशान

By

Published : Jan 10, 2023, 3:26 PM IST

कर्मचारियों की लापरवाही के कारण फरीदाबाद के गरीब और बुजुर्ग लोग परेशान हैं.

फरीदाबाद:जिले में परिवार पहचान पत्र और बीपीएल राशन कार्ड (family identity card Mistakes in faridabad) में बड़े पैमाने पर हुई गलतियों को लेकर लोग परेशान हैं. कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मजदूर और बुजुर्ग सरकारी कार्यालयों में चक्कर लगा रहे हैं. तेज सर्दी में काम धंधा छोड़कर लोग अपने परिवार पहचान पत्र (family identity card in faridabad) में गलत दर्ज हुई इनकम को दुरुस्त कराने के लिए लाइनों में लगे हुए हैं. इसमें ज्यादातर लोग वो हैं, जो बेरोजगार हैं या फिर उनके पास पहले से ही आय का कोई साधन नहीं है. जबकि परिवार पहचान पत्र में इनकी आय 5 से 6 लाख दिखा रखी है.

फरीदाबाद के सेक्टर 12 कोर्ट में इन दिनों लंबी कतारें लगी हुई है. यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग अपने परिवार पहचान पत्र में हुई गलतियों को दुरुस्त कराने के लिए आ रहे हैं. इनमें से अधिकांश के घर में कमाने वाला कोई नहीं है, कुछ बेरोजगार हैं, कुछ आश्रित हैं वहीं कई विकलांग हैं. इन सभी के फैमिली आईडी कार्ड और बीपीएल कार्ड में गलतियां होने के कारण उन्हें परेशानी भुगतनी पड़ रही है. सर्दी के मौसम में सरकारी कार्यालय में बुजुर्ग और महिलाएं लाइन में लगने को मजबूर हैं.

मजदूर और बुजुर्ग सरकारी कार्यालयों में चक्कर लगा रहे हैं.

पढ़ें:परिवार पहचान पत्र में गलतियों से परेशान लोग, समाधान के लिए घंटों लाइनों में लगने को मजबूर

कुछ लोग तो पिछले कई दिनों से सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं. कर्मचारी इन्हें इधर-उधर और दूसरे कार्यालयों में भेजकर दर-दर भटका रहे हैं, लेकिन इनका काम अभी तक नहीं हुआ है. कई लोगों ने तो ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई है, इसके बावजूद एक महीने से उनकी समस्या का हल नहीं हुआ है. इस पर वे कार्यालय के हेल्प डेस्क पर दोबारा शिकायत दर्ज कराने पहुंचे हैं. कार्यालय पहुंचे बुजुर्ग अरविंद ने बताया कि उनके पास आय का कोई साधन नहीं है.

दिव्यांग, बेरोजगार और बुजुर्गों की भी पहचान पत्र में 5 से 6 लाख आय बता रखी है.

पढ़ें:हरियाणा परिवार पहचान पत्र में आय ज्यादा दिखाने पर ग्रामीणों का हल्ला बोल, पार्षद ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन

वे अकेले हैं और विकलांग होने के कारण उनके पास कोई काम धंधा भी नहीं है. इसके बावजूद कर्मचारियों ने लापरवाही से उनके परिवार पहचान पत्र में इनकी इनकम 6 लाख रुपए दिखा दी है, जिससे वे इस सर्दी में लाइन में लगे हुए हैं. वहीं अन्य बुजुर्ग सोनीराम ने बताया कि वह भी बेरोजगार हैं लेकिन उनकी बहू की आमदनी 5 लाख बता दी, जिससे अब उन्हें कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details