हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में परिवार पहचान पत्र ने बढ़ाई गरीब परिवारों की टेंशन, सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर हुए गरीब परिवार - Family ID card mandatory in Haryana

हरियाणा में गरीब परिवारों की परेशानियां इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ गई है आए दिन गरीब मजदूर (poor family problem Increased in Haryana) वर्ग के लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने को इसलिए मजबूर हो रहे हैं क्योंकि सरकारी अधिकारियों द्वारा उनके परिवार पहचान पत्रों में खामियां (family identity card haryana) रह गई. इन खामियों को दुरुस्त करवाने के लिए गरीब इतनी सर्दी में सरकारी दफ्तरों में जाना पड़ रहा है.

family identity card haryana
परिवार पहचान पत्र गरीबों के लिए समस्या

By

Published : Jan 10, 2023, 7:51 PM IST

हरियाणा में परिवार पहचान पत्र ने बढ़ाई गरीब परिवारों की टेंशन

फरीदाबाद: हरियाणा में सरकार ने गरीब परिवारों के लिए एक योजना बनाई परिवार पहचान पत्र (family identity card haryana) लेकिन ये योजना लोगों के लिए हल नहीं बल्कि परेशानी का सबब बनकर रह गई है. गरीब मजदूर परिवारों को इन दिनों अधिकारियों द्वारा की गई गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. हरियाणा में बेरोजगार परिवार के लिए परिवार पहचान पत्र मुसीबत (poor family problem Increased in Haryana) बन गया है. इन दिनों लोग परिवार पहचान पत्र को ठीक करवाने के लिए सरकार दफ्तरों के चक्कर लगा लगाकर थक चुके हैं.

सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने वाले ज्यादातर लोग वो है जिनकी इनकम पहले काफी कम थी. अब उनकी इनकम पांच लाख से छह लाख कर दी गई है. इसके साथ-साथ आपको बता दें कि उनके घर में कमाने वाला कोई नहीं है. इनमें से कोई बेरोजगार है, कुछ आश्रित हैं कुछ विकलांग है लेकिन कहीं ना कहीं सभी के फैमिली आईडी कार्ड और बीपीएल कार्ड को लेकर परेशानियां भुगतनी (poor family problem Increased in Haryana) पड़ रही है. जिन बुजुर्गों की पेंशन कटी हैं, उनकी टेंशन भी बढ़ गई है. ये बुजुर्ग भी अब अपने दस्तावेजों के साथ समाज कल्याण विभाग की सीढ़ियां नापने को मजबूर हैं.

परिवार पहचान पत्र में गलियों को सही करवाने के लिए लगी भीड़

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने हरियाणा के हर परिवार के लिए परिवार पहचान पत्र बनाना अनिवार्य कर दिया गया है जिसमें परिवार के सदस्यों की संख्या उनका उम्र और फैमिली में कौन-कौन कमाने वाले हैं और उनका सालाना इनकम क्या यह तमाम जानकारियां इस फॉर्म में भरी जाती है, जिसके बाद परिवार पहचान पत्र का वेरिफिकेशन होता है उसी के आधार पर सरकारी सहायता परिवारों को मिलता है, और इसी के आधार पर लोगों को पीला कार्ड, नीला कार्ड हर तरह के कार्ड बनाए जाते हैं.

जिसके आधार पर लोगों की पहचान हो पाती है कि बीपीएल के दायरे में कौन आ रहे हैं कौन बीपीएल के दायरे में नहीं आ रहे हैं . किसे सरकारी सहायता मिलनी चाहिए किसे सरकारी सहायता नहीं मिलने चाहिए किस परिवार को राशन मिलना चाहिए किस परिवार को राशन नहीं मिलना (Haryana Government Scheme) चाहिए. इसी परिवार पहचान पत्र के माध्यम से बनने वाले कार्ड के आधार पर रिकॉर्ड रखा जाता है और यही वजह है कि लघु सचिवालय में अपना परिवार पहचान पत्र वेरिफिकेशन करवाने को लेकर काफी लंबी लाइनें लगी हुई है.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में 2 नशा तस्कर और सप्लायर गिरफ्तार, एंटी नारकोटिक्स सेल ने 21 ग्राम स्मैक पकड़ी

जिस परिवार का परिवार पहचान पत्र बन चुका है उसमें किसी भी तरह से कोई गलती है तो उसे भी सुधारने के लिए लघु सचिवालय में कैंप लगाया गया है . और यही वजह है कि लोगों की संख्या ज्यादा और कर्मचारियों की संख्या कम होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतें आ रही है कभी-कभी लोग लाइन में लगे होते हैं और इसके बावजूद भी उनका नंबर नहीं आ पाता है. (Family ID card mandatory in Haryana)

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में परिवार पहचान पत्र व बीपीएल कार्ड में गलतियों से लोग परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details