फरीदाबाद:हरियाणा का मौसम में बदलाव होने के कारण हरियाणा में नींबू के दामों में गिरावट आई है. जहां पहले तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने से नींबू 120 रुपये किलो बिक रहा था. वहीं बरसात के कारण मौसम ठंडा होने से अब नींबू की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. यही वजह है कि अब मंडियों में नींबू 80 रुपये किलो बिक रहा है.
बल्लभगढ़ सब्जी मंडी समेत जिले की मंडियों में नींबू के दाम आसमान छू रहे थे. गर्मी अधिक होने की वजह से नींबू की डिमांड बढ़ गई थी. जिसके कारण बिक्री में तेजी आई थी. वहीं अब बरसात के बाद नींबू के रेटों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बरसात होने से मौसम में बदलाव हुआ और नींबू के दामों में गिरावट आई है. अब नींबू 80 रुपये किलो बिक रहा है.
ये भी पढ़ें :हरियाणा में 40 रुपये तक सस्ती हुई ये सब्जियां, जानिए आज का मंडी भाव
वहीं दुकानदार की माने तो हरियाणा में तापमान अधिक होने पर नींबू 120 रुपये से लेकर 150 रुपये किलो बिक रहा था. लेकिन अब मौसम ठंडा होने के कारण 80 रुपये किलो बिक रहा है. जिससे कि लोग नींबू की खरीदारी कर रहे हैं. दुकानदार पंकज का कहना है कि अब नींबू के दाम 70 से 80 प्रति किलो हो गया है. पहले गर्मी थी, जिसकी वजह से नींबू डेढ़ सौ रुपये किलो तक बिक रहा था.