फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद में नकली मैगी मासाला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Fake Maggi spice factory in Faridabad ) हुआ है. क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने नकली मसाला बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फैक्ट्री से आधा कट्टा नकली मसाला व 19 हजार 200 पैकेट नकली मैगी मसाले के बरामद हुए हैं. इसके अलावा क्राइम ब्रांच की टीम ने पैकिंग मशीन व मैगी मसाला के खाली रैपर बरामद किये हैं.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम ललित है जो पलवल के बामणी खेड़ा गांव का रहने वाला है. आरोपी फिलहाल फरीदाबाद के पल्ला एरिया में रह रहा था. क्राइम ब्रांच फरीदाबाद (Crime Branch Faridabad) को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि आरोपी नवीन नगर रोड़ पर नकली मैगी मसाला बनाने का काम करता है. ये मैगी मसाला आरोपी ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में डालकर मार्केट में सप्लाई करता है.
सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच व खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने रेड की. टीम को फैक्ट्री से प्लास्टिक के एक कट्टे में नकली मैगी मसाला तथा 5 कट्टों में नकली मैगी मसाला के पैकेट बरामद हुये. आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पल्ला में धोखाधड़ी तथा नकली खाद्य पदार्थ बनाने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. खाद्य आपूर्ति विभाग ने मैगी मसाला के सैंपल लेकर जांच के लिये लैब भिजवा दिये हैं. जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य आपूर्ति विभाग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करेगा.
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन के रिमांड पर लिया है. प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नकली मैगी बनाने का सामान तथा रैपर दिल्ली से लेकर आता था. नकली रैपर में मैगी मसाला डालकर मार्केट में बेचता था. आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है.
इसे भी पढ़ें-ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर फैक्ट्री में बना रहे थे नकली घी, 12 सौ किलो नकली घी बरामद