फरीदाबाद:क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार की टीम ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया (Fake ghee factory Busted in Faridabad) है. इस मामले में नकली घी बनाकर उसे बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपीयों के नाम मित्रसेन और धर्मेंद्र हैं. दोनों आरोपी बल्लभगढ़ की अनाज मंडी के पास रहते हैं.
क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना आदर्श नगर इलाके से पकड़ा है. जिनके पास से 1563 लीटर नकली देसी घी, 79 पीपा रिफाइंड, 1185 लीटर, 20 टीन रिफाइंड तेल 300 किलोग्राम, 1 पीपी 4 लीटर देसी घी फ्लेवर जब्त किया है. इसी के ही साथ क्राइम ब्रांच ने इनके पास से सभी देसी घी कंपनियों के खाली पैकिंग कार्टून मिल्कफूड पतंजलि, अमूल मदर डेयरी, पारस, मधुसूदन, कृष्णा घी सूर्या वनस्पति घी के खाली पैकिंग कार्टून, रेपर नकली घी बनाने का सामान गैस सिलेंडर चूल्हा में मशीनें उपकरण इत्यादि बरामद किया है.