हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

देसी घी देखकर ही खरीदें, ब्रांड के नाम पर बेचा जा रहा है नकली घी - नकली घी बरामद

हरियाणा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नाकाबंदी कर नकली घी की खेप बरामद की है. पुलिस ने ब्रांड के पैकेट में भरकर ले जा रहे नकली घी को पकड़ है.

नकली के साथ पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम

By

Published : Jun 1, 2019, 5:51 PM IST

फरीदाबाद: पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में ब्रांड के पैकेट में भरकर बेचे जा रहे नकली घी को पकड़ लिया है. एक कार में भरकर जा रहे करीब 270 किलो घी को पुलिस ने नाकाबंदी कर बरामद कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को पिछले काफी दिनों से सूचनाएं मिल रही थीं कि फरीदाबाद में एक ब्रांड के नाम पर नकली घी बेचने वालों का काला कारोबार चलाया जा रहा है. पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग ट्रांसपोर्ट नगर के पास नाकाबंदी की. इस दौरान पुलिस ने एक गाड़ी से मशहूर ब्रांड के पैकेट में नकली देसी घी बरामद किया.

नकली घी के साथ गिरफ्तार तीन आरोपी

पुलिस ने सैंपल लेकर चंडीगढ़ जांच के लिए भेज दिए हैं.साथ ही पुलिस ने नकली घी का करोबार करने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. अभी तक इस पूरे खेल का खुलासा नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details