फरीदाबाद: जिले में बढ़ रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए फरीदाबाद प्रशासन ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. फरीदाबाद में अब घरों से बाहर निकलने पर मास्क पहनना जरूरी होगा.
बता दें कि फरीदाबाद में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 28 हो चुकी है हालांकि फरीदाबाद के लिए अच्छी खबर ये है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना का कोई भी नया मरीज सामने नहीं आया है, लेकिन प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है.
कोरोना: फरीदाबाद में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना जरूरी प्रशासन की ओर से ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकि संक्रमण को रोका जा सके. प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति अगर मार्केट जाता है या किसी काम के लिए बाहर जाता है तो वो चेहरे पर मास्क लगाकर जाएगा. ऐसा नहीं करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में 161 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 106 जमाती शामिल और 18 हुए ठीक
उपायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि प्रशासन हर वो संभव कोशिश कर रहा है, जिससे लोगों को सुरक्षित रखा जा सके. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में अभी तक कुल 28 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2 मरीजों को ठीक करके डिस्चार्ज किया जा चुका है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी भी तरह की कोई जानकारी उनको मिलती है तो वो उसको प्रशासन के साथ जरूर साझा करें.