हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: रबड़ कारोबारी से फोन पर मांगी गई रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस - हरियाणा

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में मनोज अग्रवाल नाम के एक रबड़ कारोबारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है. जिसके बाद से पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.

कांस्पेट इमेज

By

Published : Jul 21, 2019, 11:56 AM IST

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में एक रबड़ कारोबारी और कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. ये रंगदारी पीड़ित के मोबाइल पर बदमाशों ने वॉइस मैसेज भेजकर मांगी है. फरीदाबाद में अन्य उद्योगपतियों से भी रंगदारी की चर्चाएं जोरों पर हैं लेकिन पुलिस अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

मनोज अग्रवाल फरीदाबाद में बल्लभगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के टिकट के प्रमुख दावेदार बताए जाते हैं. पिछले दिनों मनोज के मोबाइल पर एक वॉइस मैसेज आया था, जिसमें मनोज से मैसेज भेजने वाले बदमाशों ने एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी ना देने पर बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी.

कुछ दिन तो मनोज इस बात को हल्के में लेकर टालमटोल कर गए. लेकिन बाद में उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और पुलिस अधिकारियों को इसकी शिकायत की. वॉइस मैसेज सुनते ही पुलिस हरकत में आ गई. उसके बाद पुलिस ने मनोज को सुरक्षा मुहैया कराई और मनोज की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

इस मामले में जब पीड़ित मनोज अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने से मना कर दिया है. लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने मामला पुलिस में दर्ज करा दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं बल्लमगढ़ डीसीपी क्राइम राजेश कुमार की माने तो उन्हें शिकायत मिली थी और उन्होंने घटना के संबंध में देरी ना करते हुए तुरंत केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस की मानें तो पीड़ित को सुरक्षा मुहैया करवा दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं डीसीपी राजेश कुमार का ये भी कहना है कि वो मामले की जांच कर रहे हैं और अभी कुछ भी नहीं कह सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details