फरीदाबाद: सोमवार को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच30 की टीम ने व्यापारी से रंगदारी (extortion from businessman in faridabad) मांगने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हारून, नीतीश तथा नीतीश के चाचा राकेश का नाम शामिल हैं. आरोपी नीतीश तथा राकेश बल्लभगढ़ के रहने वाले हैं. वहीं आरोपी हारून दिल्ली के मुस्तफाबाद का निवासी है.
2 दिन पहले पुलिस थाना एनआईटी में सेक्टर 21 एरिया के रहने वाले व्यापारी राकेश ने शिकायत दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि वो शादी के लिए फार्म हाउस किराए पर देते हैं. 2 दिन पहले उन्हें किसी अनजान नंबर से फोन आया था. जिसमें आरोपी ने उनसे 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी और पैसे नहीं देने की सूरत में उनके और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. जिसके पश्चात थाने में मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की.
क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपियों को मात्र 48 घंटे के अंदर काबू कर लिया. प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हारून तथा आरोपी नीतीश कुछ समय पहले जेल में बंद थे. आरोपी हारून अवैध हथियार तथा आरोपी नीतीश लड़ाई झगड़े के मामले में बंद था. वहां दोनों की दोस्ती हो गई और तीन चार महीने पहले दोनों आरोपी जेल से बाहर आ गए.