हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

7 महीने बाद खुल रहे सिनेमा हॉल, इन नियमों के साथ देखनी होगी फिल्म - faridabad news

केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने की मंजूरी दे दी है. मल्टीप्लेक्स, थियेटर और सिनेमा हॉल को कुल क्षमता के 50% सीटिंग कैपेसिटी के साथ खोला जाएगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

faridabad news
faridabad news

By

Published : Oct 8, 2020, 4:48 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 6:33 PM IST

फरीदाबाद: कोरोना के बीच 7 महीने बाद खुल रहे मल्टीप्लेक्स के लिए सरकार ने स्डैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर (SOP) जारी कर दी है. कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी इलाकों में 15 अक्टूबर से 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल शुरू किए जा सकेंगे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी.

केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने की मंजूरी दे दी है. मल्टीप्लेक्स, थियेटर और सिनेमा हॉल को कुल क्षमता के 50% सीटिंग कैपेसिटी के साथ खोला जाएगा. अगर किसी सिनेमा हॉल के अंदर 200 लोगों के बैठने के लिए सीट है तो केवल 100 लोगों को ही बिठाया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे.

7 महीने बाद खुल रहे सिनेमा हॉल, इन नियमों के साथ देखनी होगी फिल्म

करीब 7 महीने बंद रहने के कारण सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में साफ सफाई की जा रही है और सैनिटाइजेशन का काम जोर-शोर से चल रहा है. सिनेमा में काम करने वाले स्टाफ का केवल 50% ही बुलाया जाएगा और सिनेमा हॉल के अंदर चलने वाले शो टाइम में भी कटौती की गई है. पहले जहां 1 दिन में 8 से 10 शो टाइम हुआ करते थे वो घटकर चार या पांच ही रह जाएंगे.

इसके साथ ही सिनेमा में फिल्म देखने के लिए लोगों को कई तरह की हिदायतों की पालना करनी होगी. सिनेमा हॉल में बिना मास्क किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी और 8 साल से कम उम्र के बच्चों को सिनेमा के अंदर आने की इजाजत नहीं है. इसके अलावा फूड कॉर्नर में मिलने वाले आइटम्स की संख्या भी घटा दी गई है.

सिनेमा में कैसे मिलेगी एंट्री?

  • कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए कॉन्टैक्ट नंबर देना होगा
  • थर्मल स्क्रीनिंग होगी
  • मास्क लगाना होगा
  • एंट्री-एग्जिट पॉइंट और कॉमन एरिया में हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी
  • एसिम्प्टोमैटिक लोगों को ही एंट्री देनी होगी
  • जो लोग कोरोना गाइडलाइन ना मानें, उनसे सख्ती से पेश आएं

कैसे लगेंगे शो, क्या होगा टाइम?

  • दो शो के बीच का वक्त अलग-अलग होगा
  • एक शो खत्म होने और दूसरा शुरू होने का एक ही वक्त नहीं रखा जा सकता
  • एक शो खत्म होने पर लोगों को उनकी सीटों की कतार के हिसाब से बाहर निकाला जाएगा ताकि डिस्टेंसिंग रहे
  • एक शो खत्म होने के बाद पूरा हॉल सैनिटाइज होगा, फिर दूसरे शो के लिए लोग आकर बैठ सकेंगे
  • कोई व्यक्ति पॉजिटिव मिले तो पूरे परिसर को डिसइन्फेक्ट करना होगा
  • लोग कतार में अंदर-बाहर जाएं, इसके लिए इंटरवल का वक्त बढ़ाया जा सकता है

ये भी पढ़ें-मिलिए हरियाणा के 'ओल्ड ब्वॉय' से, उम्र के साथ-साथ बढ़ रहे हैं मेडल भी

Last Updated : Oct 8, 2020, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details