फरीदाबाद: सभी पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में लगी हैं, लेकिन अब जनता समझदार है. लोग नेताओं को परख रहे हैं और तमाम पैमानों पर नाप-तोल कर अपने वोट का इस्तेमाल कर रहे हैं.
फरीदाबाद के इस मोहल्ले में दम तोड़ रहा स्मार्ट सिटी का सपना, सुनिए लोग किसको वोट देंगे - election
देश में चुनावी माहौल है. नेता मैदान में हैं और माहौल में गरमी है. ETV भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर हर वर्ग के लोगों का मिजाज जानने के लिए उतर चुकी है.
हरियाणा बोल्या
फरीदाबाद की गलियों में ईटीवी भारत की टीम उतर चुकी है. इस बार टीम फरीदाबाद की अंधेरी और टूटी सड़कों का जायजा लेकर लोगों की नब्ज टटोल रही है. जाने क्या कहना है फरीदाबाद की जनता का मिजाज.
Last Updated : May 10, 2019, 11:35 AM IST