हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्राइवेट स्कूल और सरकार की खींचतान में लटका भारत का 'भविष्य' - faridabad news

134-ए के तहत बच्चों का दाखिला न होने पर अभिभावकों ने बुधवार को फरीदाबाद के जिला शिक्षा कार्यालय पर धरना दिया. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में अभिभावकों ने स्कूलों और शिक्षा विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया. साथ ही धरना जारी रखने की चेतावनी भी दी.

ईटीवी भारत को अभिभावकों ने बताई परेशानियां

By

Published : May 8, 2019, 7:26 PM IST

फरीदाबाद: जिले में निजी स्कूल संचालकों की मनमानी के चलते 134-ए के तहत होने वाले गरीब बच्चों के दाखिले को लेकर स्कूल संचालक और अभिभावक अब आमने सामने आ गए हैं. अपनी मांगों को लेकर बच्चों के अभिभावकों ने जिला शिक्षा कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया.

बता दें कि134-ए के तहत निजी स्कूलों में होने वाले गरीब बच्चों के दाखिले के लिए करीब 3000 बच्चों ने शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा को उत्तीर्ण किया, लेकिन परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी अभी तक इन बच्चों का दाखिला किसी भी निजी स्कूल में नहीं हुआ है.

देखिए अभिभावकों से ईटीवी भारत हरियाणा की बातचीत

जिस वजह से बच्चों के परिजन रोजाना निजी स्कूलों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन निजी स्कूल बच्चों का दाखिला नहीं ले रहे हैं. गौरतलब है कि 10 मई तक स्कूलों में दाखिले की अंतिम तिथि है. ऐसे में आज परिजनों का सब्र जवाब दे गया और सैकड़ों की तादाद में बच्चों के परिजन जिला शिक्षा कार्यालय पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए गरीब बच्चों के परिजनों ने बताया कि धारा 134 ए के तहत उनके बच्चों का दाखिला निजी स्कूलों में होना है. जिसके लिए बच्चों ने टेस्ट भी स्क्रीन कर लिया है, लेकिन निजी स्कूल शिक्षा विभाग के इस टेस्ट को सही नहीं मान रहे हैं और दोबारा से स्कूल में टेस्ट कराने की बात कहकर उनके बच्चे का दाखिला नहीं ले रहे हैं.

कुछ अभिभावकों ने बताया कि टेस्ट पास करने के बाद उनके बच्चे के दाखिले के लिए जब वह एक स्कूल पहुंचे तो स्कूल संचालक ने उनसे पैसों की डिमांड की है. कुछ अभिभावकों ने कहा तो कि कई स्कूलों में तो दाखिला ना लेने के लिए स्कूलों को बंद तक कर दिया है.

अभी का हालात ऐसा है की परिजन रोजाना स्कूलों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन स्कूल दाखिले नहीं ले रहा है. अब बच्चों के परिजनों का कहना है कि अगर वक्त रहते प्रशासन या शिक्षा विभाग ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया तो जिला शिक्षा कार्यालय पर उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details