हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बातचीत में होटल मैनेजर का खुलासा, ना रूम बुक हुआ, ना हुई गिरफ्तारी - गैंगस्टर विकास दुबे फरीदाबाद अपडेट न्यूज

ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान होटल मैनेजर ने किसी की भी गिरफ्तारी होने की बात को नकार दिया. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी ये बताती है कि इस होटल से पुलिस ने विकास दुबे के गुर्गे सहित उसके साथी को गिरफ्तार किया है.

etv bharat ground report on faridabad
etv bharat ground report on faridabad

By

Published : Jul 8, 2020, 8:47 AM IST

Updated : Jul 25, 2020, 1:32 PM IST

फरीदाबाद: जिस होटल से विकास दुबे के गुर्गे को गिरफ्तार किया गया है. ईटीवी भारत हरियाणा ने ग्राउंड जीरो पर जाकर उस होटल का रिजल्ट चेक किया और जानने की कोशिश की आखिर वहां हुआ क्या था. होटल के मैनेजर ने ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बातचीत में चौकाने वाले खुलासे किए हैं.

ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बातचीत में होटल के मैनेजर ने बताया कि मंगलवार को उनके पास 1 बजे के करीब दो लोग रूम बुक करवाने आए थे. जिसपर होटल मैनेजर ने दोनों से आईडी कार्ड दिखाने को कहा. उनमें से एक ने पैन कार्ड होटल मैनेजर को दिखाया. जिसमें ना तो फोटो साफ थी और ना ही पता साफ दिख रहा था.

ईटीवी भारत से बातचीत में होटल मैनेजर का खुलासा, क्लिक कर देखें रिपोर्ट

होटल मैनेजर के मुताबिक उसने दोबारा दोनों से दूसरा आईडी कार्ड दिखाने को कहा. जिसके बाद वो आपस में बातचीत करने लगे और फिर वो बिना रूम बुक किए वहां से चले गए. होटल मैनेजर के मुताबिक इसके करीब तीन घंटे बाद पुलिस होटल पहुंची और होटल की तलाशी ली. जिसमें पुलिस को कुछ नहीं मिला.

ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान होटल मैनेजर ने किसी की भी गिरफ्तारी होने की बात को नकार दिया. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी ये बताती है कि इस होटल से पुलिस ने विकास दुबे के गुर्गे सहित उसके साथी को गिरफ्तार किया है. ये माना जा सकता है कि विकास दुबे के तार फरीदाबाद में भी जुड़े हुए हैं. हालांकि पुलिस ने अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है. माना जा रहा है कि पुलिस के दबाव में होटल स्टाफ कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में छुपने की फिराक में था गैंगस्टर विकास दुबे, रिश्तेदार समेत 2 गिरफ्तार-सूत्र

बता दें कि मंगलवार को फरीदाबाद में दिल्ली-मथुरा हाईवे के किनारे बड़खल चौक पर एक ओयो गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापेमारी की. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कानपुर कांड का मोस्ट वॉन्टेड विकास दुबे का एक साथी वहां छिपा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 30 से 35 की संख्या में पुलिस के जवान सादा वर्दी में वहां पहुंचे थे. कुछ देर वहां ठहरने के बाद पुलिस दल वहां से निकल गया. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वहां फायरिंग भी हुई.

Last Updated : Jul 25, 2020, 1:32 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details