फरीदाबाद:बाजार में अतिक्रमण के चलते पूरे दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है. बाजार से लोगों को निकलने में खासी दिक्कत होती है. यही कारण है कि मंगलवार को बल्लभगढ़ नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर दिनेश कुमारन ने दुकानदारों द्वारा किया गया अवैध अतिक्रमण हटवाया और कई दुकानों से सामान भी जब्त किया.
नगर निगम की कार्रवाई, बल्लभगढ़ के मुख्य बाजार से हटाया गया अतिक्रमण ये भी पढे़ं-बल्लभगढ़ के बाजारों में 10 फरवरी के बाद काटे जाएंगे अतिक्रमण के चालान
मिली जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ में दुकानदार अपनी दुकानों के सामने रेहड़ी लगा उनसे महीने के पांच हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक किराया वसूल कर रहे हैं. रेहड़ी के बाद वाहन खड़े होते हैं.
ये भी पढ़ें-सीवर की सफाई करते हुए दो सफाई कर्मियों की दम घुटने से हुई मौत
बल्लभगढ़ के ज्वाइंट कमिश्नर ने भी अतिक्रमण हटाने को लेकर खाका तैयार कर लिया है. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों और रेहड़ी वालों को सामान हटाने के लिए चेतावनी दी और जिसने सामान नहीं हटाया, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.