फरीदाबाद: हरियाणा में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके. इस कड़ी में 11 दिसंबर को एनआईटी फरीदाबाद स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में आईटीआई के सभी इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग छात्र नौकरी पा सकते हैं.
मेले में फरीदाबाद की बड़ी कंपनियां शामिल हो रही हैं. जैसे जेसीबी इंडिया लिमिटेड, सेंडन विकास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, हैवेल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बोहरा रबर्स प्राइवेट लिमिटेड, एबीबी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बीसीएच इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जेबीएम ऑटो लिमिटेड, विक्टोरिया इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड, जिंदल रेक्टिफायर प्राइवेट लिमिटेड, व्हर्लपूल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इत्यादि.
फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता और रोजगार मेले का आयोजन कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार और कौशल विकास एवं प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के दिशा निर्देशों पर किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में जो भी भाग लेना चाहते हैं. उन्हें सबसे पहले https://www.apprenticeshipindia.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.