फरीदाबाद: हरियाणा की सत्ता के लिए चल रही जोर आजमाइश के बीच चुनाव प्रचार थम गया है. शनिवार शाम पांच बजे प्रचार थमने तक सभी राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी. जनता 21 अक्टूबर को उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद करेगी. प्रचार थमने के साथ ही प्रशासन ने वोटिंग के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. बड़खल विधानसभा क्षेत्र के 240 बूथों के लिए सभी ईवीएम की टेस्टिंग पूरी कर ली गई हैं.
स्टैंडबाई पर 10 फीसदी मशीनें
ईवीएम पर नियुक्त मास्टर ट्रेनर महिपाल सिंह ने बताया की बड़खल विधानसभा क्षेत्र के कुल 240 बूथों के लिए सभी ईवीएम की टेस्टिंग पूरी कर ली गई हैं. इसके अलावा 10 फीसदी ईवीएम मशीनें स्टैंडबाई रखी गई हैं ताकि अगर कोई मशीन खराब हो जाती है तो उसे तुरंत रिप्लेस किया जा सके.
20 अक्टूबर को होगी रिहर्सल
इसके साथ ही 20 अक्टूबर को पोलिंग पार्टियों की रिहर्सल करवाई जाएगी और उसके बाद सभी ईवीएम मशीन हैंड ओवर कर पोलिंग स्टेशनों पर रवाना कर दी जाएंगी. इसके साथ ही पोलिंग बूथों पर भारी मात्रा में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती गई है.