हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में कंबल की दुकान में लगी भीषण आग, दम घुटने से बुजुर्ग की मौत - फरीदाबाद आग बुजुर्ग मौत

फरीदाबाद में कंबल की दुकान में भीषण आग लग गई. आग की वजह से दम घुटने से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.

elderly woman death fire faridabad
फरीदाबाद में कंबल की दुकान में लगी भीषण आग, दम घुटने से बुजुर्ग की मौत

By

Published : Jan 7, 2021, 12:07 PM IST

फरीदाबाद:फरीदाबाद जिले में एनआईटी-वन के सी ब्लॉक में बनी कंबल की दुकान में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि ऊपर बना मकान भी आग की चपेट में आ गया. वहीं दम घुटने से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र भाटिया का तीन मंजिला मकान है. उन्होंने नीचे बेसमेंट और ऊपर मकान बना रखा है. बेसमेंट में वो कंबल की दुकान चलाते हैं. बुधवार देर रात अचानक दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग ने मकान को भी चपेट में ले लिया और आग की लपटों से झुलसने देवेंद्र की मां शकुंतला देवी की मौत हो गई.

फरीदाबाद में कंबल की दुकान में लगी भीषण आग

ये भी पढ़िए:अंबाला में कमर्शियल बिल्डिंग सील, मालिक ने की थी आत्महत्या की कोशिश

देवेंद्र के परिवार के तीन अन्य सदस्य धुआं फैलने और दम घुटने के कारण आनन फानन में बाहर निकल आए. वो तो तेजी से बाहर निकल गए, जबकि बुजुर्ग महिला शकुंतला देवी कमरे में ही रह गई और दम घुटने से उनकी मौत हो गई. वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details