फरीदाबाद:हरियाणा सरकार ने पहली से नौवीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खोलने का फैसला (Haryana School News) किया है. हालांकि, कक्षाओं में कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. साथ ही जो माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन क्लासेज भी जारी रहेंगी. इस आदेश के आने के बाद फरीदाबाद जिले के स्कूलों ने तैयारी शुरू कर दी हैं.
छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलने को लेकर फरीदाबाद के मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तैयारी पूरी कर ली गई हैं. कक्षाओं में उपस्थित होने वाले सभी छात्रों को एसओपी सहित सख्त कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने की आवश्यकता होगी. कोविड-19 एसओपी के तहत अनिवार्य थर्मल स्क्रीनिंग, वैकल्पिक बैठने की व्यवस्था, छात्रों को फेस मास्क पहनना और हैंड सैनिटाइजर रखना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें-Haryana School News: हरियाणा में इस दिन से खुलेंगे पहली से नौवीं तक के स्कूल
फरीदाबाद के मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य सतेंद्र ने बताया कि स्कूल में तैयारी पूरी कर ली गई हैं. कक्षा 1 से 9 तक के लिए स्कूल फिजिकल मोड में शुरू होगा. हमने स्कूल को भी सैनिटाइज कर दिया है. सभी टीचर्स, हाउसकीपिंग स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड को कोविड-19 की दोनों वैक्सीन लग गई हैं. छात्रों से सामाजिक दूरी बनाए रखने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए कहा जाएगा, साथ ही उन्हें फेस मास्क पहनना भी अनिवार्य होगा.