हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में कांग्रेस नेता के भाई के ठिकानों पर ईडी का छापा - Sushil Kumar Ojha

ED Raid in Faridabad: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार की सुबह एक बार फिर हरियाणा पहुंची. ईडी कई नेताओं और व्यापारियों के ठिकानों की छानबीन कर रही है. ईडी के निशाने पर कांग्रेस विधायक भी हैं.

ED Raid in Faridabad
ED Raid in Faridabad

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 4, 2024, 5:29 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा में कई जगहों पर गुरुवार सुबह से एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) की छापेमारी चल रही है. इसी कड़ी में फरीदाबाद में भी ईडी ने रेड मारी. फरीदाबाद के सेक्टर 15A में रहने वाले कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष बीआर ओझा के छोटे भाई सुशील कुमार ओझा के घर में ईडी की टीम पहुंची. सुबह करीब 6 बजे तीन से चार गाड़ियों में सवार होकर ईडी के अधिकारी उनके आवास पर पहुंचे.

ईडी की टीम के साथ लोकल पुलिस भी मौजूद रही. लोकल पुलिस ईडी की टीम को घर दिखाकर वहां से चली गई. इसके बाद से ईडी सुशील कुमार ओझा के घर में डटी है. बताया जा रहा है कि घर के सभी सदस्यों के फोन भी ईडी के अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है. सुशील कुमार ओझा के व्यवसाय से जुड़े एक-एक दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है. आपको बता दें कि सुशील कुमार ओझा का खनन का काम है.

सुशील कुमार ओझा का घर.

गुरुवार को ईडी की टीम हरियाणा के कई इलाकों में एकसाथ पहुंची. बताया जा रहा है कि ईडी की ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही है. हरियाणा के सोनीपत जिले में भी कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के घर ईडी की टीम पहुंची है. पंवार का भी माइनिंग का व्यापार है. ईडी माईनिंग से जुड़े कागजात खंगाल रही है. इसके अलावा करनाल में भी भाजपा नेता मनोज वाधवा के घर ईडी ने छापा मारा.

हाल के दिनों में हरियाणा के कई नेताओं के ठिकानों पर ईडी रेड मार चुकी है. पिछले साल जुलाई में ईडी की टीम ने पानीपत के समालखा विधायक धर्म सिंह छौक्कर के ठिकानों पर छापा मारा था. ईडी ने छौक्कर के व्यवसाय से जुड़े लेनदेन की जांच की थी. इसके अलावा अगस्त में पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के घर पर भी छानबीन हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details