फरीदाबाद: नगर निगम फरीदाबाद घोटालों और लापरवाही के लिए मशहूर है. फरीदाबाद नगर निगम को जनता के हितों से कोई मतलब नहीं है, यही वजह है कि आए दिन शहरवासी अपनी समस्याओं को लेकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं. नगर निगम के ऑफिस के सामने अपना रोष व्यक्त करते हैं. इसके बावजूद निगम अधिकारियों को इससे कोई सरोकार नहीं है. नगर निगम अधिकारी अपनी मनमानी करते हैं. जनता का काम हो या ना हो, नगर निगम अधिकारी सिर्फ अपने फायदे की सोचते हैं. नगर निगम अधिकारियों का एक और कारनाम सामने आया है, जिसमें निगम को सीएसआर के तहत मिले 50 में से 25 ट्रैक्टर ट्रॉली के बारे में कोई जानकारी नहीं है. बड़ा सवाल यह है कि दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉली निगम के पास नहीं हैं, तो कहां हैं ?
नगर निगम को कई कंपनियों ने सीएसआर फंड के तहत 50 ट्रैक्टर ट्रॉली सौंपे थे. जिसमें से 25 ट्रैक्टर ट्रॉली को नगर निगम ने इकोग्रीन प्राइवेट कंपनी को रेंट पर दे दिया था. जब ईटीवी भारत ने यह खबर प्रमुखता से दिखाई, तो इकोग्रीन ने अपने 25 ट्रैक्टरों को रेंट के साथ नगर निगम को वापस कर दिया. लेकिन 50 ट्रैक्टरों में से सिर्फ 25 ट्रैक्टर इकोग्रीन के पास थे. ऐसे में 25 ट्रैक्टर अभी भी कहां है? किसी को नहीं पता है. नगर निगम अधिकारियों को यह भी नहीं पता कि उनके 25 ट्रैक्टर ट्रॉली कहां गए ?